Bajaj ने Pulsar N160 का नया वेरिएंट किया लॉन्च, दिए गए हैं 3 राइडिंग मोड
बजाज ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकल पल्सर सीरीज को अपडेट करती रहती है। इस बार कंपनी ने Pulsar N160 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। बजाज ने अपनी इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Pulsar 125, 150 और 220F के अपडेटेड वेरिएंट भी लेकर आई है। चलिए जानते हैं कि नए बजाज के इन पल्सर मोटरसाइकलों में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
Pulsar N160 के नए वेरिएंट के फीचर्स
बजाज पल्सर N160 के नए वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है। बाइक में नए 33 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क का फीचर दिया गया है। वहीं, इस नए पल्सर में तीन ABS मोड रेन, रोड और ऑफ-रोड भी दिया गया है।
Pulsar N160 का इंजन
बजाज पल्सर N160 में 164.82 cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो ,750 rpm पर 15.6 bhp का पावर जनरेट करता है। बाइक के आगे और पीछे वाली दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS है। Pulsar N160 के नए नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,39,693 रुपये (दिल्ली में) है।
Bajaj Pulsar 125, 150 और 220F में क्या है खास
कंपनी ने अपनी इन मोटरसाइकलों को कुछ अपडेट के साथ लाया गया है। बात करें Pulsar 125 की तो इसमें कार्बन फाइबर-फिनिश सिंगल और स्प्लिट सीट दी गई है। वहीं, तीनों गाड़ियों में डिजिटल ब्लूटूथ-सक्षम कंसोल, USB चार्जिंग और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 92,883 रुपये है, जबकि पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.14 लाख रुपये है। वहीं, पल्सर 220F के दाम की बात करें तो यह 1.41 लाख रुपये में आ रही है। ये सभी गाड़ियों की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के मुताबिक है।