मोटरसाइकिल को मेंटेन रखने के लिए फॉलो करें ये पांच टिप्स…
नई दिल्ली, गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल की देखभाल करना थोड़ा अधिक खर्चीला हो सकता है। इसलिए आपको अपनी बाइक को मेंटेन रखने के लिए कुछ टिप्स का पालन करना होगा, जिससे आगे चलकर होने वाले अनचाहे खर्चों से बचा जा सके।
टायर्स
नियमित रूप से अपनी बाइक के टायर्स और उसकी एयर प्रेशर का ध्यान रखें। इसके अलावा अपनी बाइक की व्हील बैलेंसिंग जरूर चेक करवाते रहना चाहिये। साथ ही बिना ग्रिप वाले टायर्स का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसे टायर्स की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
एयर फिल्टर
इस बात को तो बाइक चलाने वाले सभी लोग जानते होंगे कि बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है, लेकिन बावजूद इसके अक्सर लोग इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से इसका असर इंजन की परफॉरमेंस पर पड़ता है। इसलिए याद रखिये समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है।
स्पार्क प्लग
अधिकतर देखने में आता है कि लोग बाइक के स्पार्क प्लग में आने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से कई बार बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत देने लगती है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि हर बार 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक के स्पार्क प्लग को बदला जाए। साथ ही आप खुद भी स्पार्क प्लग रेंच की मदद से इसे खोलकर रेगमाल से साफ कर के वापस बाइक में लगा सकते हैं।
इंजन
किसी भी वाहन का सबसे अहम हिस्सा उसमें इंजन होता है। क्योंकि इंजन के दम पर ही बाइक चलती है। ऐसे में आपको अपने बाइक के इंजन का खास ध्यान रखना चाहिये और अपनी बाइक की नियमित टाइम टू टाइम सर्विस करवानी चाहिये। ध्यान रहे इसमें कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई जरूरी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कार्बुरेटर की सफाई 1500 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिये।
बाइक की चेन
बाइक में चेन भले अहम न लगे लेकिन वो बाइक का मुख्य हिस्सा होती है। इसलिए समय-समय पर चेन की सफाई करते रहें। इसके अलावा आपको बाइक की चेन पर जमी मिट्टी को हटाने के लिए उसे सॉफ्ट ब्रश से साफ करना चाहिये। इतना ही नहीं चैन को सूखा न होने दें और उसमें समय-समय पर ग्रीसिंग या ऑयलिंग करते रहें। याद रखें कि कभी भी चेन को बिना कवर के रखें इससे यह जल्दी गंदी होती है और इसकी लाइफ भी कम होती है।