केजरीवाल के लखनऊ दौरे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जमकर बोला हमला, बोले- जेल कर रही इंतजार…

लखनऊ : भाजपा महासंपर्क अभियान में सुबह-सुबह लोगों से मिलने निकले भोजपुरी अभिनेता से सांसद बने मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कहा, कि जेल केजरीवाल का इंतजार कर रही है।

शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, मजदूरों के कल्याण की रकम जैसे कई घोटाले दिल्ली सरकार के नाम दर्ज हो चुके हैं। केजरीवाल के जिगर वाले दो लोगों को जेल जाना पड़ा था और अदालत भी उन्हें जमानत नहीं दे रही है। एक को चिकित्सा के आधार पर ही राहत मिल पाई है।

अखिलेश से मुलाकात पर कसा तंज

मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का लखनऊ दौरा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात पर चुटकी। कहा, केजरीवाल अपना भ्रष्टाचार छिपाने आए हैं। इससे कुछ होना नहीं है और जेल के दरवाजे केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं।

भाजपा के महासंपर्क अभियान में मनोज तिवारी बाटनिकल गार्डेन पहुंचे और वहां टहलने आए लोगों से मुुलाकात की। बुजुर्गों को भी उनके हित में चल रही मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया।

मोदी सरकार की योजनाओंं का किया गुणगान

अपने पास सुबह-सुबह मनोज तिवारी को देखकर सुबह टहलने वाले भी आश्चर्यचकित हो गए। गुलाबी टी-शर्ट पहने मनोज तिवारी हर किसी को नमस्कार किया और कहा, कि मोदी सरकार की योजनाओं ने बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास किया है।

उन्होंने कहा कि महासंपर्क की किताब में यह कार्यक्रम नहीं था लेकिन लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि पार्क में सुबह-सुबह चलते है तो वह यहां आ गए। बहुत अच्छा लग रहा है यहां लोगों से संपर्क करने में और लखनऊ का तहजीब भी यहां देखने को मिली और हर किसी ने प्यार दिया।

इसके बाद मनोज तिवारी टीम के साथ लालबाग में शर्मा चाय की दुकान पर पहु़ंचे और वहां सुबह -सुबह चाय का आनंद ले रहे लोगों के साथ संवाद भी किया। हर किसी को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker