सीएम योगी ने महाराणा प्रताप चौक का किया उद्घाटन
बांदा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बांदा पहुंचे। उन्होंने वहां महाराणा प्रताप चौक का उद्घाटन किया। बटन दबाकर चौक से पर्दा उठाया। पूजा पाठ करके सीएम ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वहां उद्घाटन करने के बाद सीएम कालिंजर महोत्सव के कार्यक्रम में जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं।
सीएम की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात है।