पात्र लोग अपने आवेदन पूरी तरह से भरकर बंद लिफाफा में डालकर बक्से में डाल दे
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र बंद बाक्स में डालने की व्यवस्था शासन के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशाशन द्वारा की गई है। कस्बा कुरारा में प्रधान मंत्री आवास शहरी क्षेत्र में जिन पात्र लोगो को अभी तक प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है। उनके लिए बंद बक्से में भरे हुए आवेदन पत्र डालने की व्यवस्था की गई है।
चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि पात्र लोग अपने आवेदन पूरी तरह से भरकर बंद लिफाफा में डालकर बक्से में डाल दें। यह सील बन्द बाक्स में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक जमा किये जायेंगे। समस्त कस्बा वासियो को जो प्रधान मंत्री आवास के लिए पात्र हैं। वह अपना आवेदन समय से जमा कर दे। उन्ही आवेदन पत्र पर उच्च अधिकारियों द्वारा सर्वे कर जांच के बाद आवास योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा।