जिलाधिकारी ने पेट/प्रारंभिक अर्हता परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

हमीरपुर। आज जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) केंद्र का निरीक्षण किया तथा यहां पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से एवं नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने हेतु सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा केंद्र/राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर में पहुँचकर सर्वप्रथम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आन स्क्रीन देखा गया। प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं रखने की व्यवस्था की जानकारी ली गई।

इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों की उपस्थिति आदि की बारे में जानकारी ली तथा विभिन्न परीक्षा कक्षो में जाकर परीक्षा व्यवस्था का गहनता से मुआयना किया । परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होती पाई गई।

ज्ञात हो कि इस परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में कुल 384 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षार्थियों का बैग एवं मोबाइल आदि रखने के लिए अलग से कमरा निर्धारित किया गया है। राजकीय इंटर कांलेज में निरीक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम, प्रधानाचार्य योगेश ज्ञानी, सीओ सदर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker