जुआं खेलते चार जुंआरी गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के लहरा गाँव में बीती शाम ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे मुखबिर की सूचना पर चैकी इंचार्ज बेरी ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी चैकी क्षेत्र के लहरा गाँव में बीती शाम गाँव के बाहर गंगाप्रसाद के मकान के आगे पुलिया के चार लोग ताश के पत्तो में हारजीत की बाजी लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी हमराह कांस्टेबिल दीपक बाबू, के साथ मौके पर गए तथा चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
जिनमे जरिया थाना क्षेत्र के खेडा शिलाजीत गाँव के गंगा प्रसाद, जनपद जालौन के कदौरा थाना के जसीन खान, बीरेंद्र तिवारी, मनोज कुमार पाल को मौके से गिरफ्तार किया गया है। मौके से माल फड से 2830 रुपये, जामा तलाशी में 510 रुपये, तथा ताश के 52 पत्ते बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है।