हर्साेल्लास के क्षेत्र में मनाया जा रहा शारदीय नवरात्रि का पर्व
कुरारा-हमीरपुर। शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्साेल्लास के क्षेत्र में मनाया जा रहा है। वहीं विकास खंड के झलोखर गांव में स्थित मां भुइँयारानी को छप्पन भोग का महाप्रसाद सिद्वेश्वर सरकार आश्रम द्वारा अर्पित किया गया व भव्य श्रृंगार कर फूलों से सजाया गया। वहीं आपको बता दें कि मां भुइँयारानी की प्रसिद्वि देश के कोने कोने में फैली है।
कई प्रदेशों से श्रद्धालु आकर दर्शन करते है। दर्शन पाकर व पवित्र स्थान की मिट्टी को शरीर मे लगाकर असाध्य रोग गठियाबात, बात रोग, शारीरिक दर्द में पल भर में आराम मिलता है। वहीं नवरात्रि में अवसर पर भूतनाथ जागरण पार्टी द्वारा जगराता किया गया।
सिद्वेश्वर आश्रम में विराजी दुर्गा प्रतिमा में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता कराया गया। वहीं महानवमी को भुइँयारानी मंदिर व सिद्वेश्वर सरकार में भव्य विशाल कन्या भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निर्भय दास प्रजापति, सत्यभूषण दीक्षित, अखिलेश सिंह गौर, पंकज द्विवेदी, गोल्डी श्रीवास्तव, शिवम द्विवेदी, वीरू द्विवेदी, शिवकरन सिंह, नीरज द्विवेदी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।