अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी युवक को मनकी तिराहा के पास चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा क्षेत्र के डामर गांवनिवासी अभय कोरी पुत्र गोपी दास को बीती शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।