10वीं की छात्रा बनी एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक
हमीरपुर। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कांलेज की छात्रा राधिका गुप्ता पुत्री नवीन कुमार गुप्ता निवासी तहसील रोड मौदहा इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतो को सुना, पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई।
सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों पर जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण एंव संबंधित शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।