लोगो को वितरित किया गया लंच पैकेट
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा में पिछले दो दिनों तक हुई तेज़ बारिश में जहां लोगो के घरों में पानी भर जाने से लोग परेशान है। वही जल्द ही होने वाले नगर निकाय चुनाव के करीब दो दर्जन प्रत्यासियो ने इसे मौका समझ असहाय बेघर हुए लोगो को राहत सामग्री सहित लंच पैकेट आदि बटवाना शुरू कर दिए है।
लगभग दो माह उपरांत नगर निकाय के चुनाव होने की उम्मीद में कस्बे में चेयरमैन सहित वार्ड मेंबरों के चुनाव के चुनाव में अपने को प्रत्यासी साबित कर रहे लोगो ने बेसहारा हुए लोगो की ध्यान से शुध लेना शुरू कर दिया है और राहत सामग्री सहित लंच आदि के पैकेट भी बांटना शुरू कर दिए है।
फिलहाल बेसहारा लोगो को राहत मिल रही है बाकी समय आने पर पता चलेगा कि लोगो को किसके लंच पैकेट का स्वाद रास आता है।