पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के जखेला गांव निवासी ग्रामीण ने घर से जेवरात सहित नकदी चोरी व मोबाइल की चोरी जाने की तहरीर थाने में दी है।
वही पुलिस ने चोरी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। कुरारा क्षेत्र के जखेला गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 सितम्बर की रात में मेरे घर से अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व दस हजार रुपया नकद तथा मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। आज थाने में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।