अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव निवासी ग्रामीण को गांजा ले जाते समय गश्त पर जा रहे उपनिरीक्षक ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती शाम जमरेही ऊपर गांव निवासी एकेस्वरपुत्र रामकिशुन झोला में सूखा गांजा लेकर भौलीं गांव से अपने गांव की तरफ जा रहा था।
तभी उपनिरीक्षक हमराह के साथ गश्त पर जा रहे थे। भौलीं गांव के तिराहे पर खेरी के पास संदिगध्द हालात में जाते समय उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास गांजा बरामद हुआ। जिसकी तौल कराने पर 5 सौ ग्राम निकला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।