हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न

हमीरपुर। हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति के प्रबंधकारिणी की बैठक जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के माध्यम से हमीरपुर की सांस्कृतिक विरासतो का प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जायें।

इसके माध्यम से शिक्षा, विज्ञान, खेलकूद, पर्यावरण, पर्यटन, नवाचार को बढ़ावा दिया जाये तथा इसके लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किया जायें। उन्होंने कहा कि समिति में अच्छे लोगों से विधिवत फार्म भराकर तथा उनपर भलीभांति विचार करके प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्तियों को जोड़ा जाए।

कहा कि इस समिति का उद्देश्य जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों, पौराणिक व सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहन करना तथा जनपद के विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाना है। हमीरपुर संरक्षण एवं विकास समिति के आय-व्यय पर भी बैठक में चर्चा की गयी तथा इसकी आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि आय बढ़ाने हेतु सभी अधिकारियों द्वारा प्रभावी प्रयास किया जाए। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क संचालित स्टडी सेंटर के स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों/कर्मियों को अभ्युदय कोचिंग सेंटर में जोड़ने/मर्ज करने पर चर्चा की गयी।

कहा कि अभ्युदय योजना में अच्छे स्टूडेंट्स को जोड़ा जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, जोइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीना, एसडीएम सरीला खालिद अंजुम, एसडीएम मौदहा व राठ, वरिष्ठ कोषाधिकारी दिनेश कुमार सचान, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्रा तथा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker