डीएम की अध्यक्षता में बैंकों की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण की अध्यक्षता में बैंको की जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी ऋण योजनाओं, एनपीए की स्थिति, एनपीए में जारी आरसी वसूली, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग, एफपीओ आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियों कम है। उसमें प्रगति कराएं, शासकीय योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति बहुत कम है। इसमें प्रगति लायी जायें। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि आरसी का मिलान करके उन्हें नए पोर्टल पर फीड करा दें।

ताकि वसूली में प्रगति हो सके। एक जनपद एक उत्पाद योजना में जरूरत मंद का ऋण स्वीकृत कराएं। इसमे पत्रावली लंबित न रखे। किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को जानकारी दें कि वह अपना फसल बीमा कराकर इसका लाभ अवश्य लें। कहा कि बैंकों को विभिन्न योजनाओं में जो लक्ष्य दिया गया है। उसको प्राप्त किया जाये।

पशु पालकों, दुग्ध उत्पादकों एवं मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाए। इसमें जितने आवेदन पत्र लंबित हैं। उनका संबंधित बैंक तत्काल निस्तारित कराएं। कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें स्वयं सहायता समूह के जो आवेदन पत्र लंबित हैं।

उनकी भी ग्रेडिंग कराएं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ऋण वितरण कराए। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में जो भी आवेदन पत्र लंबित है। उनका शीघ्रता से निस्तारण कराएं।

जनपद में भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मुहैया कराएं। ताकि लोग रोजगार से जुड़कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आरसेटी सलाहकार समिति की तथा नाबार्ड के अंतर्गत बैंकर्स संवेदीकरण की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों की वार्षिक ऋण योजना संबंधित पुस्तक का भी विमोचन किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र, एलडीएम जेके धींगरा, पीडी साधना दीक्षित, नाबार्ड के अधिकारी, बैंकर्स तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker