सत्संग भवन में स्वतंत्रा सेनानी का श्रद्धांजलि समारोह किया गया आयोजित

हमीरपुर। आज संत निरंकारी सत्संग भवन हमीरपुर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सत्संग कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार चक के स्व. पिता एवं महान स्वतंत्रा संग्राम सेनानी प्रभुदयाल चक का 32वां श्रद्धांजलि समारोह सत्संग के माध्यम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी द्वारा की गई।

संत निरंकारी मंडल के जिला संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीके चक के पिताजी परम देश भक्त थे। देश को स्वतंत्र कराने में उनका अति महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यही कारण है कि हर वर्ष आज के दिन उन्हें याद किया जाता है और प्रभु भक्त उनके पुत्र वीके चक की ओर से सत्संग का आयोजन किया जाता है।

आज उन्ही की देन है। कि उनका परिवार प्रभु भक्ति में जीवन जी रहा है और उनके आदर्शाे पर चलकर अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे है। संत निरंकारी मिशन प्रभुदयाल चक को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। महात्मा जी ने आगे कहा की संत निरंकारी मिशन प्रभु परमात्मा के विराट स्वरूप की पहचान रूपी ब्रह्मज्ञान को प्रदान करता है।

जब प्रेम जागता है। तभी भक्ति की शुरुआत होती है। सन्त निरंकारी मिशन में प्रेम ही तो जाग्रत किया जाता है। प्रेम जागने से ही हम अपने जीवन को सही दिशा में लगा सकते है और परोपकार के काम आ सकते हैं। हमे समझना चाहिए कि जाति पांति, धन संपत्ति, कुटुम्ब कबीला, नही बल्कि हमारे द्वारा किये गए अच्छे काम एवं प्राणी मात्र की सेवा ही हमारा लोक परलोक सुधारते हैं।

सत्संग में भाई व बहनों ने गीत एवं विचार के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। वीके चक, राजकुमारी चक एवं पूरे परिवार सहित सभी ने आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर देवीगुलाम, बालकराम पांडे, अभिनेष, बहन अनूपा, बहन वंदना, बहन सुनीता निषाद, माता रानी देवी व अन्य उपस्थित रहे।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के गोकुल डेरा गांव निवासी ग्रामीण ने नातिन के साथ अश्लील हरकत करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने छेड़खानी व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर देकर बताया की 17 जून को परिवारी जनो के साथ घर के बाहर सो रहे थे। तभी एक व्यक्ति बाइक से मेरे दरवाजे पर आया तथा मेरी 16 वर्षीय नातिन के चारपाई पर बैठकर छेड़खानी करने लगा। जब उसकी आंख खुली तो उसने शोर मचाया तो वह मौके से धमकी देकर भाग निकला। जब उसने बताया कि गांव निवासी व हाल मुकाम भगत तालाब कुरारा निवासी कालू निषाद पुत्र गुपाली आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेडखानी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker