कलश यात्रा निकालकर महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

उरई/जलौन,संवाददाता। कालपी नगर के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर बड़े स्थान में 21 कुंडीय साप्ताहिक विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इसकी शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। महिला श्रद्धालुओं ने यमुना नदी से कलश भरा। इसके बाद कलश यात्रा नगर भ्रमण करती हुई वापस लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचीं।

जगह-जगह कलश यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नागा गद्दी लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान पर विष्णु महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया।

यज्ञ के आयोजक महा मंडलेश्वर महंत रामकरन दास की मौजूदगी में 21 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा व देव दर्शन यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई।

इसके साथ रथ, बैंड बाजा, डीजे, ढोल के साथ कलश यात्रा यमुना के पीला घाट तक वाहनों से पहुंची। वहां से कलश भर कर पैदल यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा पुराने थाने के सामने से रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक से मुख्य बाजार टरननगंज होते हुए राम-जानकी मंदिर पहुंची।

वहां से पुनरू वाहनों में बैठकर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई। सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत व शिवपुराण कथा का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक महामंडलेश्वर ने बताया कि प्रतिदिन शाम छह बजे से राम लीला का आयोजन होगा।

शिव परिवार व शनिदेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी मंदिर में होगी। ब्रह्मलीन महंत जयराम दास व महंत राम किशोर दास की मूर्ति स्थापना के साथ ही 25 अप्रैल को जनेऊ संस्कार का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन में साधु, संत भाग लेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker