शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय राजकीय इंटर कांलेज में दो शिक्षकों के मध्य हुए विवाद में एक शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने गाली गलौज व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। कस्बा निवासी शिक्षक ब्रजेश कुमार पुत्र दयाराम यादव कस्बे के राजकीय इंटर कांलेज में अध्यापक है।
उसने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य करते समय सहायक अध्यापक कालपी जनपद जालौन निवासी शैलेन्द्र सिंह ने गाली गलौज किया मना करने पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे मेरे चेहरे में चोट आई है।
इस घटना को मौके पर मौजूद शिक्षको व छात्रों ने देखा है। वही पुलिस ने घायल शिक्षक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया है। वही पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक शैलेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी कालपी जनपद जालौन के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।