विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बने रूद्र प्रताप सिंह व मंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता
हमीरपुर। विश्व हिन्दू परिषद की सम्पन्न हुई। बैठक में नगर इकाई के गठन के साथ ही स्थापना दिवस के आयोजन की भी रूपरेखा तैयार की गयी। विहिप स्थापना दिवस 23 अगस्त को वरदान गेस्टहाउस में सम्पन्न होगी।
यह जानकारी देते हुए जिला मंत्री केके त्रिवेदी ने बताया कि नगर की पुनर्गठित इकाई में सर्वसम्मति से रूद्र प्रताप को अध्यक्ष व सत्यप्रकाश गुप्ता को नगर मंत्री मनोनीत किया गया। सत्येन्द्र बाल्मीकि को सह संयोजक बजरंग दल व मठ मंदिर प्रमुख राममनोहर शास्त्री बनाया गया।
जिलाध्यक्ष राम दत्त पाण्डेय ने इनकी घोषणा करके सभी का मुंह मीठा कराया। उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। स्थापना दिवस सभी प्रखण्ड़ों में 18 से 25 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा।
नगर में इसका आयोजन 23 अगस्त को सायं 5 बजे वरदान गेस्ट हाउस रमेडी अखाड़ा में होगा। नये नगर मंत्री सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सौरभ सिंह, जिला सह मंत्री सीमान्त शुक्ला, कोषाध्यक्ष जयकिशोर गुप्ता, विधि प्रमुख संजय परमार, उमेश द्विवेदी जिला संयोजक बजरंग दल, राममनोहर शास्त्री मठ मंदिर प्रमुख, विहिप नगर अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, नगर मंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता, बजरंग दल नगर सह संयोजक सत्येन्द्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एसपी शुक्ला जिला प्रमुख प्रचार प्रसार, राजेश अवस्थी, शेखर शुक्ला, आरडी पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।