माता पिता और गुरू से न छिपाएं कोई गलती- धर्मवीर
उरई/जलौन,संवाददाता। माता-पिता और अध्यापक से बढ़कर हितकारी कोई नहीं हो सकता। इसलिए उनसे किसी गलती को मत छिपाए। उनका सम्मान करें।
यह बात आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र, छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होमगार्ड एवं कारागार डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने कही। आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में समाज के मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान समारोह रविवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज की एक धर्मशाला होनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि सफलता अपने परिश्रम से मिली है। किन्हीं कारणों से असफलता मिलती है तो हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक कर रहे 50 मेधावी छात्र, छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, सभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति, जिला मंत्री मूलचरण प्रजापति, आशू तिवारी, अशोक कुमार प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, ओमप्रकाश, कृष्णा प्रजापति, अरविंद प्रजापति, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे।