पुलिस ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की
बांदा,संवाददाता। जिले के बबेरू कस्बे में सावन महीने के अंतिम सोमवार, मोहर्रम एवं रक्षाबंधन त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने नगर भ्रमण किया। सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बा के गलियों, चैराहों पर पैदल घूमी। लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया।
बबेरू क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सोमवार को पुलिस टीम ने नगर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान सीओ सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाल अरुण कुमार पाठक के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान जगह-जगह रुककर लोगों से बात की। तिराहा और चैराहे पर दुकानदारों एवं मंदिर संचालकों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की।
इस मौके पर सड़क पर संदिग्ध बाइक चालकों को रुकवाकर चेकिंग भी की। सीओ ने अपील की सभी लोग सावन का सोमवार, मोहर्रम और रक्षाबंधन का त्योहार मिल जुलकर मनाएं। कहा कि इस बीच कोई भी अराजकता फैलाता हुआ पाया जाएगा या सूचना मिलेगी तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर जय प्रकाश उपाध्याय, बबेरू कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वशिष्ठ मिश्रा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।