वृद्ध को मृत बताकर फर्जी वसीयत से जमीन हड़पी
उरई/जालौन,संवाददाता। वृद्ध को मृत बताकर फर्जी वसीयत तैयार करके दो लोगों ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली। वृद्ध ने तहसील पहुंचकर खतौनी निकलवाई। तो उक्त जमीन दो लोगों के नाम निकली।
जब उसने उक्त लोगों के घर जाकर विरोध जताया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जिलाधिकारी व एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कुठौंद थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी रामेश्वर ने बताया कि उसकी जमीन कोटा मुस्तकिल में है। गांव के ही अनंतराम व राजेश ने फर्जी वसीयत तैयार कर उसे मृत घोषित करने के बाद 26 अक्टूबर 2013 को तहसील में जमीन अपने नाम करा ली।
जब वह खतौनी निकलवाने पहुंचा तो जमीन उन लोगों के नाम अंकित मिली। उसने उक्त लोगों से इस संबंध में बात की। तो उक्त लोग गालीगलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।