ड्राइवर व कंडक्टर को वर्दी के लिए मिलेंगे 1800
बांदा,संवाददाता। परिवहन निगम के नियमित व संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को दो वर्ष में दो सेट वर्दी के लिए 1800 रुपये मिलेंगे। पैसा मिलने के 15 दिन के अंदर वर्दी सिलवाकर पहनना होगी। ड्राइवर की खाकी व कंडक्टर की स्लेटी रंग की वर्दी पहननी होगी।
प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि तीन माह की बस ड्यूटी की पात्रता के आधार पर नियमित व संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को दो सेट वर्दी के लिए रुपये उपलब्ध कराए जाएं।
बिना वर्दी के प्रथम बार ड्यूटी पर मिलने वाले कंडक्टर व ड्राइवर को 50 रुपये, दूसरी बार 100 रुपये, तीसरी बार 150 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
कहा कि अक्षम एवं कार्यालय में कार्यरत और छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले ड्राइवर व कंडक्टर वर्दी के लिए पात्र नहीं होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि वर्दी के लिए पात्र कंडक्टर व ड्राइवरों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द वर्दी की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।