पानी से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण रास्ते में पानी भर रहा है। ग्रामीण पानी से होकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं।
कुरारा क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में बरसात के पानी के निकास की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं। इसी रास्ते से विद्यालय के बच्चे विद्यालय आते जाते हैं।
गांव निवासी रामकिशोर, माधव, पूनम, कल्लू, लल्लू, बरदानी, प्रभुदयाल, रामकुमारी आदि ने बताया कि बरसात के पहले नाला की सफाई कराये जाने को ग्राम पंचायत व विकास खण्ड कार्यालय में शिकायती पत्र देकर मांग की गई थी।
लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पानी के निकास की व्यवस्था न होने से रास्ते में पानी भर जाता है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।