निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
हमीरपुर। आज नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय की स्मृति में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे वैष्णवी द्विवेदी ने प्रथम स्थान, अनुष्का विश्वकर्मा द्वितीय स्थान व स्नेहा सिंह तथा मुस्कान मांझी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त प्रतिभागियो को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शहीद महापुरुष पूजन कार्यक्रम।
आज प्रातः स्थानीय लक्ष्मीबाई पार्क हमीरपुर में विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ ने लक्ष्मीबाई पार्क मे जाकर स्वच्छता कर रानी झासीं की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर नमन किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप जलाकर पुष्पार्चन किया।
तदोपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने शहीद महापुरुषो के जीवन संघर्ष के बारे मे एवं हमको आजादी कैसे मिली जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम मे माधव भवन प्रभारी आचार्य बलराम सिंह, संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया, बहन वरदायनी व कमलेन्द्र व राघवेन्द्र उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।