अवैध अफीम सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत सिटी फारेस्ट चैराहा कालपी रोड के पास कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति कुरारा की तरफ से शहर हमीरपुर की तरफ आ रहे थे।
जो पुलिस फोर्स को देखकर मोटर साइकिल को मोड़कर पुनः कुरारा की तरफ भागने का प्रयास करने लगे, संदिग्ध प्रतीत होने पर घेरघार कर पकड लिया गया।
नाम पता पूछनें पर अपना नाम गुलशन यादव पुत्र भूपसिंह यादव निवासी ओडेरा थाना सिन्कदरा जनपद कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष व भानू कटियार पुत्र प्रभूदयाल निवासी मुंशीसापुर थाना डेरापुरा जनपद कानपुर देहात उम्र 23 वर्ष बताया गया।
जामातलाशी ली गयी तो 450 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। जिसके बारे में पूंछा गया तो उन्होने बताया कि चित्रकूट लेकर जा रहे थे। वही जो ग्राहक मिलते है। उसे बेंच देते है। बरामद अवैध अफीम के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुअसं. 222/22, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिस मोटर साइकिल से ले जाया जा रहा था। उसकी जब्तीकरण के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट को जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
गिरफ्तार हुये अभियुक्त गुलशन यादव पुत्र भूपसिंह यादव निवासी ओडेरा थाना सिन्कदरा जनपद कानपुर देहात व भानू कटियार पुत्र प्रभूदयाल निवासी मुंशीसापुर थाना डेरापुरा जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 450 ग्राम अवैध अफीम, एक मोटर साइकिल, दो मोबाइल व 2250 रुपये बरामद हुये है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह कोतवाली नगर, प्रभारी एसओजी निरीक्षक विनोद कुमार राय, आरक्षी कृष्ण कुमार एसओजी, अमित कुमार, आरक्षी आदित्य गुप्ता कोतवाली, डेगराज सिंह थाना कोतवाली शामिल रहे।