बिहार : ‘अंतरात्‍मा की आवाज’, द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में किया मतदान

दिल्लीः

राष्‍ट्रपति चुनाव-2022 के नतीजे आ चुके हैं. NDA प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू भारी मतों से विजयी घोषित की गई हैं. बताया जा रहा है कि वह 25 जुलाई 2022 को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगी. भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस एनवी रमना उन्‍हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इन सबके बीच सांसदों-विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की बात काफी चर्चा में है. बिहार और झारखंड में कुल 16 विधायकों ने अपनी ‘अंतरात्‍मा की आवाज’ सुनते हुए एनडीए प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया. ऐसे में चर्चा इस बात की भी होने लगी है कि क्‍या बिहार महागठबंधन में आने वाले समय में टूट हो सकती है?

राष्‍ट्रपति चुनाव का परिणाम कई मायनों में ऐतिहासिक है. यह पहला मौका है जब कोई आदिवासी महिला देश के सर्वोच्‍च पद तक पहुंची हैं. उनके लिए पूरे देश में दलीय निष्ठा टूटती दिखी और पूरे देश से उनके पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई. बिहार में भी क्रॉस वोटिंग हुई और 6 विधायकों ने उनके पक्ष में वोट किया. इसके बाद सियासत के गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले समय में बिहार महागठबंधन में बड़ी टूट हो सकती है. दूसरी तरफ, पड़ोसी राज्‍य झारखंड में भी 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया.

आंकड़ों की जुबानी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे

एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को मिले मत-
पहले राउंड की मतगणना में मिले मत- 540
दूसरे राउंड की मतगणना में मिले मत- 809
तीसरे राउंड की मतगणना में मिले मत- 812
चौथे राउंड की मतगणना में मिले मत- 663
——————————————-
चारों राउंड में मिले कुल वोट- 2824
——————————————-
वोट का कुल मूल्‍य- 6,76,803

विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मिले मत

पहले राउंड की मतगणना में मिले मत- 208
दूसरे राउंड की मतगणना में मिले मत- 329
तीसरे राउंड की मतगणना में मिले मत- 521
चौथे राउंड की मतगणना में मिले मत- 819​
————————————————
चारों राउंड में मिले कुल वोट-1877
———————————————
वोट का कुल मूल्‍य- 3,80,177

(राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट 4754 वोट पोल हुए, जिसमें 53 वोट अमान्य पाए गए.)

सांसदों और विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में की क्रॉस वोटिंग उसकी लिस्ट-
17 सांसदों ने मुर्मू के पक्ष में की क्रॉस वोटिंग
104 एमएलए ने भी की द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग
असम के 22 विधायकों ने की मुर्मू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग
झारखंड के 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
महाराष्ट्र के 16 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
अरुणाचल प्रदेश के 1 विधायक ने क्रॉस वोटिंग की
बिहार के 6 विधायक ने क्रॉस वोटिंग की
छत्तीसगढ़ के 6 विधायक ने क्रॉस वोटिंग की
गोवा के 4 विधायक ने क्रॉस वोटिंग की
गुजरात के 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
हरियाणा के 1 विधायक ने क्रॉस वोटिंग की
हिमाचल प्रदेश के 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
मध्य प्रदेश के 19 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
मेघालय के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker