उत्तरकाशी ज़िले में सड़क बही,कई गांवो का संपर्क टूटा
दिल्लीः
मौसम विभाग की चेतावनी है कि देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर ज़िलों में आज 12 जुलाई को तूफानी बारिश के आसार हैं. इधर उत्तरकाशी ज़िले में भारी बारिश का तांडव मचा हुआ है. एक सड़क बह जाने से दर्जनों गांव संपर्क से कट गए हैं. यहां कई रास्ते प्रभावित हैं, तो नैनीताल ज़िले में सुबह हुई तेज़ बारिश से धनगढ़ी नाला इस कदर उफान पर आ गया कि एक कार बह गई. हालांकि जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन नाले में पानी के बहाव से पर्वतीय मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम सुबह से करीब छह घंटे बाद तक लगा रहा.
पहले धनगढ़ी की बात करें तो नाले के दोनों ओर गाड़ियों की आधे किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी रही. रामनगर से 16 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब छह बजे धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से गाड़ियों के ब्रेक लगने लगे. तेज़ बहाव में मलबा भी हाईवे पर जमा हो गया. करीब 9 बजे बहाव कम हुआ तो जेसीबी ने सड़क पर जमा मलबा हटाया. 11.30 बजे तक वाहन फंसे हुए थे. धनगढ़ी पर पुल का काम चार साल से भी ज़्यादा वक्त में पूरा न होने से इस नाले पर बने रास्ते से निकलना मजबूरी बनी हुई है.
उत्तरकाशी ज़िले में बीती रात हुई तेज़ बारिश के चलते नैटवाड़ से आगे 35 मीटर की सड़क बह जाने से दो दर्जन से ज़्यादा गांवों का संपर्क कट गया. गदेरे के उफान पर आने से यह हादसा हुआ. डीएम अभिषेक रुहेला ने सड़क ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मोरी प्रखंड में बारिश के रात भर तांडव से खेतों और फसलों को भारी नुकसान की खबर है. कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं