आज बिहार के इन जिलों बारिश-वज्रपात का यलो अलर्ट

बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। पिछले तीन दिनों से पटना समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी युक्त हवाएं राज्य के ऊपर सक्रिय हैं, जिससे बारिश की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण की भी पुष्टि की गई है। मौसम अगले पांच से सात दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, तापमान में किसी विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, नवादा, मधुबनी, दरभंगा, जमुई, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर में अलगे एक से तीन घंटे तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, पटना समेत कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है।

जानिए, किस क्षेत्र में किस तारीख को बारिश के आसार
उत्तर पश्चिम बिहार (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान)- 16 और 17 सितंबर को अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं 18 से 21 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

उत्तर मध्य बिहार (मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर): – 16 और 19 सितंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
उत्तर पूर्व बिहार (सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा): 18 और 19 सितंबर तक अनके स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
दक्षिण पश्चिम बिहार (भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल)- 16 से 17 सितंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
दक्षिण मध्य बिहार (गया, जहानाबाद, पटना, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय):- 17 और 18 सितंबर को अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
दक्षिण पूर्व बिहार ( भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया): – 17 से 18 सितंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

जानिए, 21 सितंबर तक के मौसम का हाल

तारीख बारिश की स्थिति
16 सितंबर उत्तर बिहार, उत्तर-पश्चिम बिहार और दक्षिण बिहार के कई स्थानों पर बारिश
17 सितंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
18-21 सितंबर कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव, मौसम रहेगा सामान्य

जानिए, किस जिले में कितना रहा अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी अगले 5 दिनों तक सामान्य बना रहेगा। पिछले 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 31.8 सेल्सियस, भागलपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया 33.4 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker