उत्तराखंड की बेटी सविता ने दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू फतह की

दिल्लीः उत्तराखंड की 26 साल की जांबाज सविता कंसवाल ने महज 16 दिन में माउंट एवरेस्ट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू फतह कर विश्व कीर्तिमान बनाया है. सविता नौ साल में अब तक 12 चोटियों को फतह कर चुकी है. सविता की इस उपलब्धि पर हर कोई फख्र कर रहा है.

सविता कंसवाल आज सभी सविता के हौसले की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। 2013 से अब तक 12 चोटियों पर चढ़ चुकीं सविता विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य से नहीं भटकीं. सविता का कहना मेरी मदद करने वाले हर व्यक्ति ने मेरे साथ चढ़ाई की है. क्योंकि पहाड़ चढ़ने से पहले आर्थिक चुनौती के पहाड़ पर फतह हासिल करना भी काफी मुश्किल होता है.

उत्तराखंड की 26 साल की जांबाज सविता कंसवाल ने महज 16 दिन में माउंट एवरेस्ट के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू फतह कर विश्व कीर्तिमान बनाया है. सविता नौ साल में अब तक 12 चोटियों को फतह कर चुकी है. सविता की इस उपलब्धि पर हर कोई फख्र कर रहा है.

सविता कंसवाल आज सभी सविता के हौसले की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। 2013 से अब तक 12 चोटियों पर चढ़ चुकीं सविता विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य से नहीं भटकीं. सविता का कहना मेरी मदद करने वाले हर व्यक्ति ने मेरे साथ चढ़ाई की है. क्योंकि पहाड़ चढ़ने से पहले आर्थिक चुनौती के पहाड़ पर फतह हासिल करना भी काफी मुश्किल होता है.

mountaineer savita kanswal, savita kanswal world record, Mount Makalu Peak, उत्तराखंड में पर्वतारोहण, पर्वतारोही सविता कंसवाल, माउंट मकालू चोटी, माउंट एवरेस्ट, उत्तरकाशी समाचार, उत्तराखंड हिंदी खबर, उत्तराखंड में ट्रैकिंग, दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, माउंट मकालू पर ट्रैकिंग, uttarkashi hindi news, uttarakhand news today, tracking in uttarakhand, the himalayas,

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker