शुक्रवार को डीएम ने अचानक एक ब्‍लड बैंक पर छापा मारा तो कई गड़बड़ि‍यां आई सामने

दिल्लीः लखनऊ के ब्‍लडबैंक में फर्जी डोनर का बड़ा मामला सामने आया है। डीएम ने खुद ये मामला पकड़ा तो राजधानी में हड़कंप मच गया। डीएम ने शुक्रवार को पुराने शहर के वजीरहसन रोड स्थित स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड बैंक में छापा मारा। रजिस्टर में दर्ज एक रक्तदाता के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो होश उड़ गए। फोन उठाने वाले ने कहा कि पीलीभीत से बोल रहा हूं, रक्तदान कौन कहे, मैं तो लखनऊ ही कभी नहीं आया। डीएम ने विधिक कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर को रिपोर्ट भेजी है।

गौरतलब है कि इसके अलावा राजधानी के कुछ अन्‍य ब्‍लड बैंकों में गड़बड़ि‍यां सामने आई हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की शुरुआती जांच में पता चला है कि ठाकुरगंज स्थित मिडलाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में ढाई साल से खून का अवैध कारोबार चल रहा था।

स्वास्तिक चैरीटेबल ब्लड बैंक में डीएम को मौके पर मेडिकल अफसर नहीं मिले। रजिस्टर में ब्लड डोनर के नाम दर्ज थे। जांच में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह ने उनमें से रैंडम आधार पर 10 नंबरों पर कॉल की। इनमें चार ने कहा कि उन्होंने रक्तदान नहीं किया। चार ने फोन रिसीव नहीं किया तथा दो ने रक्तदान की बात स्वीकार की। ब्लड बैंक में मेडिकल अफसर, टेक्निकल सुपरवाइजर, टेक्नीशियन और नर्स की तैनाती के बारे में एफएसडीए को कोई सूचना नहीं भेजी गई। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker