रक्तदान शिविर में आठ ने किया रक्तदान
. जिला अस्पताल में ब्लडबैंक में हुआ आयोजन
बांदा। डाक्टर सऊद उज़ ज़माए डाक्टर हर्ष भार्गव के संरक्षण में संचालित सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड नेटवर्क ग्रुप के द्वारा गुरूवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दसवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि डाक्टर नरेश तोमर अपर निदेशक चिकित्सा स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया । शिविर में आठ रक्तदानियों सिद्दीक अहमदए रिजवान अहमदए राघवेंद्र सिंहए उमा शंकर, शादाब हुसैन, समीर खान, सरफराज खान,अक्षय बाजपेई आदि ने रक्तदान किया ।
मुख्य अतिथि डाक्टर नरेश तोमर अपर निदेशक चिकित्साएस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं सेवर्स आफ लाइफ के संरक्षक डाक्टर हर्ष भार्गव ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का कार्य अतुलनीय है हमारी कामना है कि इस नेटवर्क का और विस्तार हो और पूरे बुंदेलखंड को इसका लाभ मिले इसके लिए लोगो को और जागरूक करने की ज़रूरत है जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र पी एच सीए सी एक सी एमें भी कैम्प होने चाहिए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संस्था के साथ है ।
इस अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ की टीम से अध्यक्ष सलमान खान ए शफकत खानए मोहम्मद ज़ीशानुल हकए अशफाक अहमदए अभय सिंहए कृष्ण कुमार अवस्थीए अंकुरए आदि मौजूद रहे।