भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बूथों का सत्यापन
नरैनीध्बांदा। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ शशक्तिकरण अभियान के तहत रिपोर्ट तैयार करने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया। मोदी व योगी सरकार द्वारा जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे बूथ सत्यापन के दौरान मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया।
इस दौरान पनगरा गांव इस्थित मजरा गौर का पुरवा पहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ पर समीक्षा की।इस दौरान गौर के पुरवा बूथ क्रमांक संख्या41में लोगो को बुलाकर रिपोर्ट तैयार की।इस दौरान भाजपा मंडल टीम वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश पांडेएशक्ति केंद्र संयोजक श्री पाल राजपूतए आईटी शेल विभाग से सयोजक उमेश कुमार विश्कर्मा आदि लोग रहे।