हार्मोनी टेन ने सेरेना को विजयी वापसी से रोका,नडाल जीते

दिल्लीः दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार रात पहले ही दौर में बड़ा उलटफेर देखने को मिले। यहां 23 ग्रैंड स्लैंम चैंपियन सेरेना विलियम्स हारकर बाहर हो गईं। वहीं, दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक विम्बलडन के दूसरे राउंड में पहुंच गईं। पोलैंड की स्वातेक ने क्रोएशिया की जाना फेट को महज 74 मिनट में 6-0, 6-3 से मात दी।

5वीं सीड मारिया सक्कारी, 12वीं सीड जेलेना ओस्तापेंको, 13वीं सीड बारबरा क्राजिकोवा, चौथी सीड पाउला बाडोसा, पूर्व नंबर-1 सिमोना हालेप, पूर्व चैंपियन पेत्रा क्विातोवा और 18 साल की कोको गॉफ दूसरे राउंड में पहुंच गईं।

पुरुष सिंगल्स में एलेक्स डि मिनॉर, स्टीव जॉनसन, डेविड गाॅफिन, जैक सॉक, मैक्केंजी मैक्डोनाल्ड, क्रिस्टियन गेरिन, रिचर्ड गास्केट ने भी दूसरे राउंड में जगह बनाई।

इस बीच, पिछली बार के रनरअप इटली के मातेओ बेरेटिनी को कोरोना हो गया और वे टूर्नामेंट से हट गए। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के कुछ मैच सस्पेंड करने पड़े। जबकि कुछ कैंसिल हुए।

चैंपियनशिप की नौवी सीड खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। उन्हें जर्मनी की गैर वरीय खिलाड़ी जी मिनेन ने 6-4 से हराया। पहले सेट के बाद मुगुरुजा ने गेम छोड़ दिया।

अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स पहले की दौर का मुकाबला हार गईं। उन्हें फ्रेंच प्लेयर हार्मोनी टेन ने 7-5, 1-6, 7-6 से हराते हुए सेरेना को एक साल बाद विजयी वापसी से रोक लिया। वे पिछले सीजन में चोट के चलते हट गई थीं।

जोकोविच की 80वीं जीत
टूर्नामेंट के टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान शुरू किया। उन्होंने पहले राउंड में साउथ कोरिया के कोन सून वू को 6-3, 3-6, 6-3 और 6-4 से शिकस्त दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker