GST काउंसिल की बैठक आज,प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए फैसलों की देंगी जानकारी

दिल्लीः GST काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग आज खत्म होगी। मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मीटिंग में डिब्बा बंद दही, पनीर, शहद, पापड़, लस्सी, छाछ और कई अनाजों को GST के दायरे में लाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा भी कई बड़े फैसले लेने की बात सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हो सकते हैं बदलाव

  • 1000 रुपए प्रति रात्रि से कम के होटल रूम पर 12% GST लगाने की बात सामने आई है।
  • 5000 रुपये डेली से ज्यादा के हॉस्पिटल रूम पर GST लगाने की बात कही गई है।
  • चेक जारी करने के बदले में बैंकों की तरफ से लिये जाने वाली फीस पर भी 18% GST लगेगा।
  • सोलर वॉटर हीट पर GST 5% से बढ़ाकर 12% किया गया है।
  • टैक्स में एलईडी लैंप, स्याही, चाकू, ब्लेड, बिजली से चलने वाले पंप, डेयरी मशीनरी को 12% से बढ़ाकर 18% किया गया।
  • अनाज की मिलिंग मशीनरी पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% किया।

GST में चार टैक्स स्लैब
GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं। हालांकि, गोल्ड और गोल्ड ज्वेलरी पर 3% टैक्स लगता है। कुछ अनब्रांडेड और अनपैक्ड प्रोडक्ट ऐसे भी है जिनपर GST नहीं लगता।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker