शांतिभंग की आशंका में 9 लोगों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
हमीरपुर। आज थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण जाली पुत्र नत्थू निवासी ग्राम पंधरी थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, रामस्वरूप पुत्र सिद्धा, हरिमोहन पुत्र झूरी, महेन्द्रपाल पुत्र गंगा प्रसाद, पवन कुमार पुत्र देशराज निवासीगण ग्राम अतरैया थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, दिनेश पुत्र चन्द्रपाल प्रजापति, जयपाल पुत्र रामू प्रजापति निवासीगण ग्राम दरियापुर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, बृजकिशोर कोरी पुत्र शिवराम निवासी ग्राम मौहर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, रहीस खाँ पुत्र स्व0 बादल खाँ निवासी मुहल्ला इमिलिया थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर त्र न्यायालय हमीरपुर भेजा गया।