10 बच्चों को गोद लेगी एक्टिंग अकादमी
उरई/जालौन,संवाददाता। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से जुड़े दस बच्चों को गोद लेकर एक्टिंग की शिक्षा देने की घोषणा आंनदी गुरुकुल एक्टिंग अकाडमी की संस्थापिका प्रो.दीपाली आतिश सोसे ने की।
फेस्टिवल के संस्थापक व संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से जुड़े 10 बच्चों को महाराष्ट्र अकोला की आनंदी गुरुकुल एक्टिंग अकाडमी गोद लेकर उन्हें एक्टिंग का प्रशिक्षण देगी।
पारस ने बताया कि एक्टिंग अकाडमी में समय-समय पर समाजसेवी अन्ना हजारे, प्रकाश आमटे, मंदाकिनी आमटे, सिंधुताई सपकाल, डॉ. श्रीराम लागू आदि ने पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया है।
इसके साथ ही अकादमी से उत्तीर्ण विद्यार्थी विभिन्न फिल्म,सीरियल एवं वेब सीरीज में अभिनय कर रहे हैं। संस्थापक,संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि अकादमी के इस फैसले से फेस्टिवल से जुड़ी प्रतिभाओं को निखरने एवं सफलता के समग्र मार्ग पर आगे बढ़ने में बेहद मदद मिलेगी।