घायल पुलिसवाले की मदद की जगह साथी बनाते रहे विडिओ,मौत

दिल्लीः देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में घायल पुलिसवाले की मदद की जगह साथी वीडियो बनाते रहे। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसर हरकत में आए। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने इसका संज्ञान लेकर एसपी सिटी को जांच के निर्देश दे दि

बताया जा रहा कि जब हादसा हुआ तो चीता पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। मगर, आरोप है कि घायल साथी राकेश राठौर को अस्पताल ले जाने की बजाय वे एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा कि 108 एम्बुलेंस करीब 20 मिनट की देरी से मौके पर पहुंची।

इस बीच घायल पुलिसकर्मी दर्द से कराहता रहा। इधर, डीआईजी ने जांच बिठाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सिपाही यह वीडियो किन परिस्थितियों में बना रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई करेंगे। अधिकारियों ने जताया दुख, कहा-मृदुभाषी थे राठौर: इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

डीआईजी दून जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय समेत कई अफसरों ने सिपाही राठौर की मौत पर शोक जताया। उनका कहना था कि राठौर मृदुभाषी एवं मिलनसार थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker