पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाने के दिए निर्देश
दिल्लीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों में चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज और परिवहन मंत्री चंदनराम दास को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों पर सड़क हादसे व वाहनों को खाई में जाने से बचाने को क्रैश बैरियर लगाने जरूरी हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर अब भी कई ऐसे अतिसंवेदनशील स्थान हैं जहां दो क्रैश बैरियर के बीच काफी दूरी है। ऐसे में हादसों का रोका जाना संभव नहीं है।
सीएम ने कहा कि पुलिस ने इन पांचों जिलों में 77 अतिसंवेदनशील स्थान और चिह्नित किए हैं। लोनिवि मंत्री और परिवहन मंत्री को इन स्थलों में से शीर्ष 10 जगह पर प्राथमिकता से क्रैश बैरियर लगाने व उसके बाद शेष 67 जगह पर भी क्रैश बैरियर लगाने की प्रक्रिया शुरू करे। आपके अपने ‘हिन्दुस्तान’ ने इस मुद्दे को अभियान के तौर पर उठाया था।