सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत
उरई/जालौन,संवाददाता। सड़क हादसे में घायल हुए अधेड़ किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाला बाइक चालक बाइक मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। डकोर कस्बे के मोहल्ला मातन निवासी रविशंकर (55) को मंगलवार की सुबह उरई रोड पर पानी की टंकी के पास सड़क पार करते समय बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी।
हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। मौत से पत्नी उर्मिला देवी, बेटा अनूप सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।