नोएडा पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, चीनी नागरिक ने फर्जी पते पर बनवा लिया था पासपोर्ट और आधार
दिल्लीः बिहार के सीतामढ़ी से दो संदिग्ध चीनी जासूसों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक के मामले में चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार को नोएडा पुलिस ने उसके पास से एक भारतीय पासपोर्ट की कॉपी बरामद की है, जिस पर उसी का फोटो लगा हुआ है और उसने अपना नाम और पता बदल दिया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक सुफाइ के के कब्जे से जांच के दौरान भारतीय पासपोर्ट की कॉपी मिली है, जिसमें उसका नाम लाक्पा शेर्पा लिखा है। यह पासपोर्ट पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिले के पते पर बनाया गया है। इसके अलावा उसके पास से एक आधार कार्ड भी मिला है और वोटर आईडी कार्ड की कॉपी मिली है।
यह तीनों दस्तावेज दार्जिलिंग के पते पर ही बने हैं। इसमें पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड को बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने जेपी ग्रींस सोसाइटी में सर्च अभियान चलाया है। चीनी नागरिक जिस फ्लैट में रह रहा था, वहां से कलर्ड प्रिंटर, आधार कार्ड बनाने में प्रयोग होने वाले 15 ब्लैंक कार्ड, बीएमडब्ल्यू कार, तीन चेक बुक मिली हैं।
इस मामले में अब जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से भी संपर्क किया है और वहां के पते पर बनाए गए इन दस्तावेजों के बारे में जानकारी दे दी है।