पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी के तहत दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में सुबह हैंडपम्प से पानी भरने के विबाद में दलित के ऊपर दबंग ने कुल्हाड़ी व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वही पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के बेरी गांव निवासी लालाराम अनुरागी पुत्र राम अवतार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे दरवाजे में लगे हेंडपम्प में पानी भर रहा था।
तभी मोहल्ले के रहने वाले रामबरन पाल पुत्र रामबाबू वहां आया और गाली गलौज करने लगा। तथा पानी के बर्तन फेंक दिए। जब मैने गाली देने से मना किया तो वह कुल्हाड़ी व चाकू लेकर आ गया तथा हाथ में कुल्हाड़ी मार दी।
जिससे हाथ में चोट आई है। वही शोर मचाने पर लोग बचाने के लिए आये तो वह मौके से जानमाल की धमकी देकर भाग निकला।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गाली गलौज मारपीट व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। वही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां से उसे कानपुर रिफर किया गया है।