महंगा हो सकता है लोन, RBI गवर्नर ने दिए संकेत
दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग और आगे की बैठकों में रेपो रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इससे लोन और महंगा हो सकता है। RBI जून की बैठक में महंगाई की नया अनुमान भी जारी करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि इकोनॉमिक रिकवरी जोर पकड़ रही है। RBI गवर्नर ने CNBC TV 18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही है। RBI के लिए वर्तमान में महंगाई सबसे बड़ी चिंता है। दास ने दुनिया भर में क्या हो रहा है इसका एक उदाहरण देकर स्थिति को समझाया। दास ने कहा, ‘रूस और ब्राजील को छोड़कर आज लगभग हर देश में ब्याज दरें निगेटिव हैं। एडवांस्ड इकोनॉमीज के लिए महंगाई का लक्ष्य लगभग 2% है। जापान और एक अन्य देश को छोड़कर, सभी एडवांस्ड इकोनॉमीज में महंगाई 7% से ज्यादा है।’ ब्याज दरों के निगेटिव होने का मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको महंगाई की दर से कम ब्याज मिलना।
लगातार बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते महीने इमरजेंसी मीटिंग में रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% कर दिया था। वैसे मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली मीटिंग मीटिंग 6-8 अप्रैल को हुई थी। अगली मीटिंग जून में होगी। RBI ने 22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में बदलाव किया था। तब से ये 4% के ऐतिहासिक लो लेवल पर बना हुआ था।