643 पॉइंट टूटकर 54,288 पर बंद हुआ सेंसेक्स

दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के खुले, लेकिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स डे हाई से 643 पॉइंट नीचे 37.78 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 54,288.61 पर और निफ्टी 51.45 अंक या 0.32% नीचे 16,214.70 पर बंद हुआ। लगभग 1,390 शेयरों में तेजी आई, 1,932 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी में टॉप पर थे, जबकि गिरने वालों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, डिविस लैब्स, ओएनजीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

सेक्टरों में ऑटो, कैपिटल गुड्स और आईटी इंडेक्स में 0.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि मेटल इंडेक्स में 8 फीसदी और रियल्टी, फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 133 पॉइंट या 0.25% की बढ़त के साथ 54,459.95 पर खुला था, जबकि निफ्टी 24 अंक बढ़कर 16,290 पर खुला था। ऑटो और PSU बैंक के शेयर में बढ़त रही। जबकि मेटल शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट रही। करीब 1563 शेयर में तेजी, 531 शेयर में गिरावट और 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker