जलभराव बना समस्या का सबब

उरई/जलौन,संवाददाता। नाली के पानी की निकासी ना होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से पूरा पानी उनके घरों में भर रहा है, जिससे घर गिरने का खतरा है।
पूरे मामले की शिकायत आधा दर्जन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से करते हुए नाला बनवाने की मांग की। गोपालपुरा ग्राम पंचायत के मजरा में कुरतला में ग्रामीण दिनेश कुमार, बृजमोहन, आशाराम,कलू, महेश कुमार, बलवीर,जगमोहन आदि ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में कोई सार्वजनिक नाली या नाला नहीं है।
जिस वजह से घरों का पानी निकल नहीं पाता और वह पानी घरों के आंगन में रहता है। जिससे कच्चे मकानों में सीलन आने की वजह से नींव कमजोर हो रही है बल्कि घर गिरने का भी डर है।
ऐसे में वह कई बार प्रधान और अन्य अधिकारियों से सार्वजनिक नाली बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उपजिलाधिकारी ने जल्द ग्रामीणों को उनकी समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया है।