48 निरंकारियों ने किया रक्तदान
बांदा,संवाददाता। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मानव एकता दिवस मनाते हुए यहां सत्संग भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। 48 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।
सतगुरु माता सुदीक्षा (हरियाणा) ने जूम एप के जरिए रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया। रक्तदाताओं में बांदा, अतर्रा, नरैनी, बबेरू, कमासिन के महिला-पुरुष शामिल रहे।
उन्हें पौष्टिक आहार आदि दिए गए। अध्यक्षता जोनल इंचार्ज डा.दर्शन सिंह ने की। चित्रकूटधाम मंडल के अन्य जनपदों में भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन हुआ।