ट्रक व डीसीएम टक्कर के बाद पलटे, दोनो वाहनों के चालक
उरई/जलौन,संवाददाता। ओवरटेक करने में ट्रक व डीसीएम की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद प्याज लदा ट्रक खंदक में पलट गया। जबकि गैस वेल्डिंग वाले सिलेंडर से लदी डीसीएम डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
डीएसीएम में लदे सिलेंडर सड़क पर फैल गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। इस कारण हाईवे पर एक ओर का यातायात बाधित हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा से क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को हटवाया। तब जाकर लगभग एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। दोनो वाहनों के चालक मौके से भाग गए।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे स्थित सोमई गांव के पास हाईवे पर चल रहे सड़क के मरम्मत के कार्य के चलते गड्ढे हो गए है।
इसी कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कानपुर झांसी हाईवे पर पिछले एक माह से मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते मशीनों से सड़क की खोदाई करके छोड़ दिया जाता है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे है।