निजी क्लीनिक की नई पहल, गर्भवती का निशुल्क करेंगे अल्ट्रासाउंड

बांदा। शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर आने वाली गर्भवती के निशुल्क अल्ट्रासाउंड इसके लिए शहर के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर भी ने आगे आकर पहल की है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बाबत पत्र जारी किया है।


मातृ-शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए जनपद में हर माह की नौ तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाता है।

गरीब महिलाओं की दिक्कतों को देखते हुए शहर के आवास विकास स्थित देव अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं यूनिक सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डा. राजमणि दोहरेने आगे आकर नई पहल की है।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सराहना करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में जांच के बाद अगर गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराना है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ पर्चे में लिखकर पीएमएसएसए की मुहर जरूर लगाएं।

महिला इसे दिखाकर आवास विकास स्थित देव अल्ट्रासाउंड क्लीनिक एवं यूनिक सोनोग्राफी सेंटर में निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker