भूसादान महाअभियान के अन्तर्गत गौशालाओं के लिए दान किया पचास कुन्तल भूसा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चलाया गया अभियान

बांदा। आज जनपद बांदा के गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों भरण पोषण हेतु ’’भूसा दान महादान अभियान’’ चलाया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पिपरगवां विकास खण्ड तिन्दवारी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


भूसा दान महादान अभियान के अन्तर्गत ग्राम पिपरगवां में गया प्रसाद साहू, पूर्व प्रवक्ता, सत्य नारायण इण्टर कॉलेज तिन्दवारी के द्वारा 50 कु0 भूसा दान किया गया।

साथ ही श्री गया प्रसाद साहू के भाई श्री रामप्रताप साहू एवं रामकृपाल साहू द्वारा क्रमशः लगभग 40 कु0 व 05 कु0 भूसा दान किया गया तथा बटाईदार श्री शिव विशाल सिंह द्वारा भी 05 कु0 भूसा दान किया गया।

इस प्रकार उपुर्यक्त चारों विभुतियों ने 100 कुन्टल भूसा दान किया गया। श्री गया प्रसाद साहू जी के साथ उनके दोनों भाईयों श्री रामकृपाल साहू, रामप्रताप साहू, बटाईदार शिव विशाल सिंह तथा महिला बटाईदार श्रीमती देवकी का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया तथा उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया।


जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे जनपद बांदा में भूसा दान महादान अभियान की शुरूआत गया प्रसाद साहू निवासी ग्राम पिपरगवां जिनकी उम्र 86 वर्ष है, से हुई है। ईश्वर से कामना है कि श्री साहू ही सैकड़ों साल जीवित रहे। आज इनके द्वारा 50 कु0 भूसा दान किया गया।

जिला प्रशासन, विकास परिवार एवं पशु पालन विभाग की ओर से मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि श्री गया प्रसाद साहू जी द्वारा जनपद में आज सबसे बड़ा दान किया है।

इसलिए इनको जनपद में भूसा दान महादान अभियान का ब्राण्ड एम्बेसण्डर घोषित करता हूं।जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील किया कि गौशालाओं में संरक्षित बेजुबान गौवंशों के लिये श्री गया प्रसाद साहू से प्रेरणा लेकर स्वयं कुछ प्रतिशत भूसा दान करे और दूसरों को भी दान करने हेतु प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने-अपने जानवरों को खूटे से बांधकर रखे ताकि किसी अन्य किसान भाई की फसल को नुकसान न करें और बेजुबान जानवरों के लिये दान अवश्य करें। दानग्रही में आपका नाम जरूर आयेगा।


गया प्रसाद साहू द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयो से कहा कि मैंने स्वयं जिलाधिकारी की प्रेरणा लेकर कर आज भूसा दान किया है और आप सभी से अनुरोध है कि गौशालाओं में संरक्षित बेजुबान गौवंशों के लिये स्वयं भी भूसा दान करें।उक्त कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तिन्दवारी अमित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, लेखपाल, सचिव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker