केरल में तैरता पुल बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
केरल के कोझिकोड में स्थित बेपोर तट पर हाल में निर्मित तैरता हुआ पुल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां के पर्यटन और बंदरगाह विभाग द्वारा निर्मित पुल पानी के बहाव के हिसाब से खुद को ढालकर पर्यटकों को लहरों पर चलने का अहसास दिलाता है।
पुल में एक बार में 500 लोग जा सकते हैं। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल 50 लोगों को ही पुल पर जाने की इजाजत है। इस दौरान लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। पुल पर जाने का समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक है।
पुल को हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीई) ब्रिक्स से बनाया गया है। पुल के निर्माण में 1300 एचडीपीई ब्रिक्स का इस्तेमाल हुआ है।
हर ब्रिक्स का भार सात किलो है। यह ब्रिक्स खोखली होती हैं, जिससे पानी पर यह आसानी से तैर सकती हैं। कुल 100 किलो के 31 एंकर के जरिये पुल को मजबूती दी गई है। पुल को अंत में 15 मीटर चौड़ाई दी गई है, जहां से समुद्र का बेहतरीन नजारा दिखता है।